जयपुर। सूरज के तीखे तेवर बुधवार को गुलाबी नगरी जयपुर में धूल भरी आंधी व बरसात के बाद मंद पड़े। राजधानी में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी के बीच हर कोई अपनी सुरक्षा को लेकर इधर उधर दौड़ पड़ा। इन सबके बीच जयपुर के बस्सी तहसील स्थित ग्राम मानगढ़ खोखावाला में एक हेलिकॉप्टर की आपातकालिन लैंडिंग करानी पड़ी। यह हेलिकॉप्टर सेना का था। जिसमें सेना के वीर जवान योद्धा मेजर जनरल रणवीर सिंह मौजूद थे। मौसम के अचानक पलटी खाने से मेजर जनरल रणवीर सिंह बाल बाल बचे और अपना हेलिकॉप्टर खेत में उतराना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई मेजर जनरल रणवीर सिंह के नेतृत्व में हुई थी। मेजर जनरल रणवीर सिंह को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकडऩी थी। इसके लिए वे हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट जा रहे थे। रास्ते में तेज अंधड़ आया तो हेलिकॉप्टर को आपातकाल परिस्थितियों में ग्राम मानगढ़ खोखावाला के एक खेत में लैंड कराना पड़ गया। हेलिकॉप्टर को खेत में उतरते देख ग्रामवासी एकाएक कुछ समय नहीं पाए और दौड़कर उस ओर जा पहुंचे। वहीं सूचना मिलने के साथ ही सेना के जवान भी मौके पर जा पहुंचे। इधर हेलिकॉप्टर को देखने भीड़ उमड़ी तो कानोता थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर किया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY