नई दिल्ली। जीएसटी को लेकर बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा तो जीएसटी को लेकर होनी थी। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्टी से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के बीच जमकर हाथापाई हुई। कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के 4-5 विधायकों ने उन्हें घेर लिया, उनकी छाती पर घूंसे मारे गए, लाती मारी गई। विधानसभा सत्र के दौरान जो तस्वीरें सामने आई उनमें यह साफ देखा गया कि कपिल मिश्रा को कुछ विधायक घेरे हुए हैं और उनके बीच जोर जबरदस्ती की जा रही है। विधानसभा से बाहर आने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा विधानसभा स्पीकर को मैंने पत्र लिखकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घोटालों की जांच कराने व उन्हें बोलने का अवसर देने की बात कही थी। साथ ही यह भी मांग की कि अरविंद केजरीवाल व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घोटालों के खिलाफ रामलीला मैदान में जनता के समक्ष विशेष सत्र बुलाया जाए। यह बात कहते हुए मैं आगे बढ़ा तो आप पार्टी के विधायकों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरी छाती में घूंसों की बरसात कर दी, एक के बाद एक लाती चलाई तो उनको चोटें लगी। मिश्रा बोले मैं केजरीवाल से कतई नहीं डरता। दवा घोटाले के तार केजरीवाल से जुड़े हैं, शनिवार को पोल खोलूंगा। मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिस दरम्यान यह वाकया हुआ उस दौरान कैमरों को बंद करा दिया गया। जोर जबरदस्ती के बीच स्पीकर ने मार्शल बुला लिए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY