Painful incidents: Trailer reflexes on tea drinkers, death due to pressing of four
जयपुर। राजस्थान में एक दर्दनाक सड़के हादसे में चार जनों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल है। यह हादसा नागौर में हुआ है। नागौर के मेडता सिटी हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक चाय की थड़ी पर एक दर्जन से अधिक लोग चाय पी रहे थे। ये सभी कामकाज पर जाने के लिए बैठे हुए थे। तभी हाइवे पर एक बजरी से भरा टेÑलर तेज गति से आता हुआ चाय की थड़ी के पास पलट गया। ट्रेलर के नीचे चार-पांच लोग दब गए। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ हो गई।
ट्रेलर के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए लोग व ग्रामीम जुट गए, लेकिन बजरी भरी होने के कारण उन्हें बमुश्किल निकाला जा सके। तब तक चार जनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद चालक व खलासी भाग गए। मेडता पुलिस का कहना है कि सुबह कोहरा होने के कारण हाइवे पर बना स्पीड ब्रेक्रर नजर नहीं आया। तेज गति में होने के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह चाय की थड़ी पर बैठे लोगों की तरफ जाकर पलट गया। बमुश्किल लोगों को निकाला गया। अस्पताल पहुंचने पर चार जनों को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY