Transformer cracked again in Jaipur, death of a farmer
खातोलाई के बाद अब कोटपूतली में फटा ट्रांसफार्मर, जयपुर डिस्कॉम संदेह के दायरे में
जयपुर। राजस्थान में ट्रांसफार्मर बमों की तरह फट रहे हैं। एक महीने पहले जयपुर के नजदीक शाहपुरा के खातोलाई गांव में ट्रांसफार्मर में विस्फोट से इक्कीस लोगों की जान जा चुकी है। अब फिर एक ओर ट्रांसफार्मर में विस्फोट एक किसान की मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह जयपुर के नजदीक ही कोटपूतली  में सामने आई है। इस विस्फोट में भी जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही सामने आई है। किसान की मौत के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए है। लोगों का गुस्सा देख वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, साथ ही पुलिस-प्रशासन के आला अफसर पहुंच गए हैं।
ग्रामीणों को समझाइश की जा रही है। कोटपूतली के नजदीक बामनवास गांव में तड़के तीन-चार बजे ट्रांसफार्मर में यह हादसा हुआ। स्थानीय किसान बीरबल सैनी सुबह बिजली आने पर खेत में पानी देने घर से निकला था। कुएं पर उसने मोटर चलाने के लिए जैसे ही बिजली का बटन दबाया तो तेज करंट दौड़ने लगा और चिंगारी उठने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे दूसरे लोग वहां पहुंचे। बताया जाता है कि जैसे ही बीरबल ने स्विच आॅन किया तो तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और फिर वह फट गया। इस दौरान तारों में करंट दौड़ने लगा, जिसकी चपेट में बीरबल आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बिजलीकर्मियों ने लाइट बंद की। उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों के एकत्र होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। ट्रांसफार्मर का अभियंताओं ने निरीक्षण किया। यह दूसरी घटना है, जब एक महीने में इस तरह का विस्फोट हुआ है। बताया जाता है कि जब से ग्यारह केबी लाइनों को सीधे तौर पर बिना प्रोटक्शन से ट्रांसफार्मरों को जब से जोड़ा गया है, तब से यह घटना हो रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए जयपुर समेत तीनों ही कंपनियों ने बिना प्रोटक्शन के ग्यारह केबी लाइन ट्रोसफार्मर से जोड़ दी है। जिसके चलते हाई वोल्टेज होने पर घरों के उपकरण फूंक रहे हैं और लाइनें जल रही है। करंट दौड़ने से कई हादसे भी हो चुके हैं। घरों की दीवारों में भी करंट दौड़ने लगा है।

LEAVE A REPLY