जयपुर. जयपुर में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को रौंद दिया। हादसे में घर के बाहर खेल रही बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों ने एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार को पकड़ लिया। शास्त्री नगर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बाइक सवार को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। हादसे में पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी निशा (3) की मौत हो गई। दोपहर करीब 1 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान ओवर स्पीड बाइक सवार युवकों ने खेलती बच्ची को रौंद दिया। बाइक की टक्कर से गंभीर घायल होकर वह रोड पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। गंभीर हालत में मासूम को तुरंत कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान निशा की मौत हो गई।
शास्त्री नगर थाना पुलिस रोड एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। लोगों ने एक्सीडेंट करने वाले बाइक सवार को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस बाइक सहित युवक को अपने साथ पकड़कर थाने ले गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट करने वाली बाइक पर दो-तीन युवक सवार थे। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। बच्ची के शव का हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY