step-well

गुरुग्राम. करीब सौ साल पुरानी एक ऐतिहासिक बावड़ी पर एक सड़क का निर्माण करने की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ;हुडाद्ध की घोषणा के बाद गुरुग्राम के पास बादशाहपुर गांव में तनाव पैदा हो गया है। हुडा ने व्यस्त सोहना रोड पर यातायात की भीड़भाड़ कम करने के लिए सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इस सड़क के रास्ते में यह बावड़ी सबसे बड़ी बाधा बताई जा रही है।

हुडा अधिकारियों ने बताया कि वे बावड़ी को लेकर कोई फैसला करने के लिए जल्द ही मौके का दौरा करेंगे। ऐसा माना जाता है कि यह बावड़ी वर्ष 1905 में बनाई गई थी। गांववालों ने इस बात की आशंका जताई है अगर हुडा अपनी योजना पर आगे बढ़ता है तो बावड़ी को नुकसान पहुंच सकता है। बहरहालए हुडा प्रशासक यशपाल यादव ने कहा कि अधिकारी पहले स्थिति का आकलन करेंगे और फिर भविष्य की कार्रवाई का फैसला करेंगे। यह बावड़ी वर्षों से पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रही है। एक स्थानीय निवासी मोहम्मद जाकिर ने कहाए ष्ष्अगर इस ऐतिहासिक ढांचे को ध्वस्त किया गया तो हम फिर से हुडा अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY