Cold wave
mosam Cold wave rajasthan
जयपुर : राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट और कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। कोहरे से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत में कोहरे के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं दो हवाई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।
जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जयदीप सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण एअर इंडिया की बैंकॉक से चंडीगढ़ और जेट एयरवेज की पूना से दिल्ली जाने वाली हवाई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें जयपुर उतारा गया।
उन्होंने बताया कि जेट एयरवेज की उड़ान अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना हो गयी है। प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर और कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर में शीतलहर का प्रकोप है और श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, भरतपुर एवं अलवर में कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।
उन्होंने बताया कि पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू यानी शून्य डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 3.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में चार डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 6.3 डिग्री सेल्सियस, ऐरनपुरा रोड-बीकानेर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में सात डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सवाईमाधोपुर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 28.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बने रहने और उत्तरी हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

LEAVE A REPLY