जयपुर. भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 19 व 20 अगस्त, 2019 को जयपुर के बिड़ला सभागार में ‘राजीव राजस्थान इनोवेशन विज़न’ समारोह का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, श्रम रोजगार एवं कौशल विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा ।

कार्यक्रम में सहभागी विभाग तथा विभिन्न नामी शिक्षण संस्थान जैसे एमएनआईटी, एलएमएनआईटी, आईआईटी जोधपुर, आईआईएम अहमदाबाद एवं बिट्स पिलानी द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न नवाचारों का प्रदर्शन इनोवेशन एक्सपो में किया जाएगा । इनोवेशन विज़न कार्यक्रम में युवाओं के आकर्षण हेतु 3 डी सिटी, प्रसिद्ध पर्यटन स्थानो के 3 डी मॉडल, एआर/वीआर ज़ोन और ड्रोन का प्रदर्शन होगा । कार्यक्रम में कृषि, एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं लाइफ साइंसेज आदि क्षेत्रों के स्टार्टप्स का प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 19 अगस्त को सुबह 9:30 बजे बिड़ला सभागार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा | प्रथम सत्र का मुख्य आकर्षण भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी द्वारा देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति की शुरुआत करने पर एक लघु फ़िल्म की प्रस्तुति होगा। इसी सत्र में गेस्ट ऑफ ऑनर विख्यात लेखक विक्रम चंद्रा का सम्बोधन भी होगा।

LEAVE A REPLY