जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुमंजिला भवनों में 50 लाख रूपए मूल्य तक के फ्लैट्स के दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत की रियायत की अवधि 31 दिसम्बर, 2021 तक करने की मंजूरी दी है। साथ ही, 25 लाख रूपए मूल्य तक के आवासीय भूखण्डों पर स्टाम्प ड्यूटी भी 6 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत की गई है। यह छूट 31 दिसम्बर, 2021 तक जारी रहेगी। गहलोत के इस निर्णय से कोविड महामारी से प्रभावित रियल एस्टेट सेक्टर एवं घर खरीदने वाले आमजन को राहत मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए रियल एस्टेट सेक्टर से संबंधित विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री से स्टाम्प ड्यूटी में दी गई छूट की समय सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी के आर्थिक प्रभाव के दृष्टिगत संवेदनशील निर्णय लेते हुए यह अवधि पहले 30 जून से बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2021 की थी। इसे और 3 माह के लिए बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY