जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जयपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर पूरी तरह से केंद्रित इस बैठक में कर्नल राठौड़ ने अफसरों को जयपुर ग्रामीण की क्षतिग्रस्त सड़कों को अविलम्ब प्रभाव से ठीक करने और देरी से चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। राठौड़ ने अफसरों को सड़क के ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देष दिए, जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 37 सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा चल रहा है। इस पर राठौड़ ने इन सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर सड़कों के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को कहा कि वे ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने टोल नाकों पर तैनात कर्मचारियों के हमेशा यूनिफ ॉर्म में रहने संबंधी आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। यदि टोल रोड़ क्षतिग्रस्त होती है तो उसे तुरंत ठीक कराना विभाग की जिम्मेदारी है और इस कार्य में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्ीय राजमार्ग प्राधिकरण, ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक परियोजनाओं से जुड़ीं सड़कों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में शाहपुरा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, फु लेरा विधायक निर्मल कुमावत, विराट नगर विधायक फूलचंद भिंडा ने भी सड़कों से जुड़ी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। जिस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राठौड़ ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

– सड़क निर्माण पर बजट देने पर सीएम का जताया आभार

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि आरआईडीएफ के तहत जयपुर ग्रामीण के सड़क निर्माण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 3 से 4 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया। उन्होंने बताया कि आमेर में 22.65 किमी सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 9 लाख रूपए, जमुवारामगढ में 23.18 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रूपए, झोटवाडा में 20.80 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ 21 लाख रूपए, कोटपूतली में 13 किमी सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 15 लाख रूपए, फु लेरा में 20.30 किमी के लिए 4 करोड़ 12 लाख, शाहपुरा में 18.69 किमी के लिए 3 करोड़ 91 लाख तथा विराटनगर में 19.23 किमी के लिए 3 करेाड़ 94 लाख और बानसूर में 12.5 किमी के लिए 3 करोड़ 5 लाख रूपये का बजट स्वीकृत हुआ है। जयपुर ग्रामीण में ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में 126.31 करोड़ रूपए की लागत से कुल 225 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। इसी प्रकार मिसिंग लिंक योजना के तहत 43.34 करोड़ की लागत से 116.35 किमी सड़कों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जो जल्द ही मूर्त रूप लेगा।

LEAVE A REPLY