Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted

– रेलवे स्टेशनों, मीडिया वैनों और वाहनों में आग लगाई। पुलिस पर भी पथराव
चण्डीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को दोषी करार देते ही बाबा के समर्थक आग बबूला हो गए हैं और हिंसा पर उतारु हो गए हैं। बाबा के समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा में हंगामा शुरु कर दिया। खासकर पंचकूला, सिरसा और दूसरे शहरों में, जहां दो दिन पहले ही बाबा राम रहीम के लाखों समर्थक जमा हो गए थे। वहां बाबा राम रहीम को दोषी करार देते ही समर्थकों में निराशा फैल गई और वे नारेबाजी करने लगे। फिर हिंसा पर उतारु होकर पुलिस जवानों पर पथराव करने लगे। मीडियाकर्मियों पर हमले किए गए। मीडिया वैनों को भी आग के हवाले कर दिए गए।

वहीं पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले करने की सूचना है। कई जगहों पर रास्ते जाम कर दिए गए बाबा के समर्थकों ने। पंजाब, हरियाणा में धारा १४४ लागू होने के बाद भी बाबा राम रहीम के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हुए। उधर, धीरे-धीरे पंजाब-हरियाणा में हिंसा और तनाव बढ़ने की सूचना है। लोग सड़कों और बाबा के आश्रमों में जमा हो रहे हैं। गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट पंचकूला के जस्टिस जगदीश सिंह ने शुक्रवार को बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है और सजा के बिन्दुओं पर सोमवार को कोर्ट फैसला सुनाएगी।

LEAVE A REPLY