Pool party
Sadhvi's sister quotes rape victim, Ram Rahim gets peace from punishment

सिरसा। राम-रहीम के जेल जाने के बाद से लेकर अब तक लगातार उससे जुड़ी कोई न कोई खबर आ रही है। जिसमें कई तरह के खुलासे किए जा रहे हैं। कभी हनीप्रीत को लेकर तो कभी साध्वियों को लेकर तो कभी उसकी अय्याशी के किस्से आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। जब से खट्टर सरकार ने डेरा का सर्च आॅपरेशन का जिम्मा उठाया है तब से तो इन खुलासों का सिलसिला और ज्यादा हो गया। लोगों में कौतुहल है कि आखिर बाबा के राज क्या है? इसी कड़ी में अब सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अंदर जेसीबी मशीनों से संदिग्ध जगहों की खुदाई करवाई जा रही है। सर्च टीम डेरे के अंदर स्थित एमएसजी फैशन मार्ट पहुंच चुकी है। वहां तलाशी की जा रही है। इसके साथ ही एक टीम राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री की भी तलाशी ले रही है।

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की। सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए हैं। दो रूम सील कर दिए गए हैं। टीम को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है। वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी ले रही है। डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। डेरे की तलाशी कर रही टीम के साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का एक दस्ता भी शामिल है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि डेरे के अंदर विलुप्तप्राय: प्रजाति के वन्यजीव भी हो सकते हैं।

अभी तक की जांच में हिरन और अन्य जानवर मिले हैं। फिलहाल डेरे में तलाशी अभियान जारी है। जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के कई राज आज खुलकर दुनिया के सामने आएंगे। अदालत के आदेश पर सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सर्च आॅपरेशन शुरू हो गया है। सुरक्षाबल हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर में घुस गए हैं। 5000 जवानों को सर्च आॅपरेशन के लिए तैनात किया गया है। इसमें अर्द्धसैनिक बल, सेना, पुलिस की टीमें शामिल हैं। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। निगरानी के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज एके पवार को नियुक्त किया है, जिनकी निगरानी में ही यह सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY