सिरसा। गुरमीत राम-रहीम की मुसीबतें कम होने वाली नहीं है अब कमांडो उनके डेरे की तलाशी लेने के लिए वहां पहुंच गए हैं और किसी भी समय अंदर घुसकर तलाशी ली जा सकती है। सुना तो यहां तक जा रहा है कि वहां पर ताले खोलने के लिए लौहारों को बुुलाया गया है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि अब पता चलेगा बाबा के काले साम्राज्य में क्या-क्या होता था। उसकी असलियत अब सबके सामने आएगी।

लोगों को किस कदर बेवकूफ बनाता था। तलाशी के दौरान सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियों में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान अंदर जाएंगे। अर्द्ध सैनिक बलों के जवान और हरियाणा पुलिस के कमांडो अब किसी समय डेरा सच्चा सौदा में प्रवेश कर सर्च अभियान शुरू कर देंगे। आज करीब चार बजे हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सच्चा सौदा में तलाशी के लिए अनुमति दे दी। हाईकोर्ट ने पूरी कार्रवाई के लिए रिटायर्ड सेशन जज एसके पंवार को कमिश्नर नियुक्त किया है। इससे पहले प्रदेश भर से बुलाए गए पुलिस बल, हरियाणा पुलिस के विशेष कमांडो दस्ते और बम निरोधक दस्ते को कार्रर्वाई के लिए तैयार कर रखा गया था। डेरा के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू में आज एक घंटे की ही ढ़ील दी गई। पूरा क्षेत्र सील कर दिया गया है। तलाशी शुरू होने से पहले डेरा सच्चा सौदा के पास के क्षेत्र में तैनात अर्द्ध सैनिक बलों के जवान। हरियाणा पुलिस के कमांडो व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान मुस्तैद, हेलीकाप्टर से रखी जाएगी निगरानी तलाशी अभियान हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू होगी।

इसके लिए हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी थी। बताया जाता है कि तलाशी के लिए सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियों में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान अंदर जाएंगे। पूरी कार्रवाई की हवाई निगरानी भी की जाएगी और इसी दौरान हेलीकाप्टर ऊपर चक्कर लगाते रहेंगे। डेरे में सर्च आॅपरेशन चलने की चचार्एं काफी दिनों से चल रही हैं। सोमवार को देर शाम से डेरे के इर्द-गिर्द अर्द्ध सैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। मंगलवार को भी सुबह से ही जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। हरियाणा पुलिस के कमांडो भी वहां तैनात हैं। बम निरोधक दस्?ते भी वहां डेरे के बाहर मौजूद हैं। पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है। डेरा के पास के तीन गांवों और डेरे के आसपास के क्षेत्र में जारी कर्फ्यू मं भी आज सुबह एक घंटे की ही छूट दी गई। इससे पहले दिन के समय में कर्फ्यू में ढ़ील दी जा रही थी। पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। बताया जाता है कि डेरा में तलाशी अभियान के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेरा प्रेमी शांत बैठे हैं लेकिन पुलिस उन्हें हल्के में नहीं ले रही है। पुलिस को आशंका है कि डेरे में सर्च अभियान चलाने के लिए घुसने वाले पुलिस दस्ते पर पेट्रोल बम या अन्य विस्फोटक से हमला हो सकता है। पुलिस को जमीन के भीतर माइन से हमला होने का भी संदेह है। इसलिए मधुबन स्थित अन्य रेंज पर हमेशा तैनात रहने वाले बम निरोधक दस्ते बुलाए गए हैं।

LEAVE A REPLY