जयपुर। अपने जन्मदिन पर ही एक लाख रुपए की रिश्वत लेते धरे गए जेडीए के तत्कालीन प्रवर्तन अधिकारी सुरेश परेवा के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलात की कोर्ट ने भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धाराओं में प्रसंज्ञान लिया है। पुलिस महानिदेशक राजस्थान ने पिछली तारीख पेशी पर परेवा के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मंजूरी की थी। परेवा के खिलाफ चार्ज बहस के लिए कोर्ट ने 18 मार्च तारीख तय की है। गौरतलब है कि एसीबी ने पिछले साल पन्द्रह जून को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। परिवादी ने परेवा द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर जेडीए में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होने पर एसीबी को शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि उसकी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सुरेश परेवा चार लाख रुपए मांग रहा है। परिवादी का गुर्जर की थड़ी के पास विश्व नगर में प्लॉट था। उसके एक हिस्से में एक जने ने अतिक्रमण कर लिया था। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने परेवा को उस समय धरा था, जब उसने मॉर्निंग वॉक के दौरान शिकायतकर्ता को एक लाख रुपए के साथ बुलाया था। जिस दिन एसीबी ने पकड़ा, उसी दिन उसका जन्मदिन भी था। शाम को उसने एक होटल में जन्मदिन पार्टी भी रखी हुई थी। एसीबी ने परेवा के पास अतिक्रमण समेत अन्य प्रकरणों की करीब डेढ़ सौ फाइलें भी जब्त की थी। उसके पास जेडीए जोन-5 तथा जोन 11 का कार्यभार था।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY