– नशे के खिलाफ बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बून्दी। जिले की डाबी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक, पिकअप एवं गोदाम से कुल 3517. 500 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये आंकी गई है। मौके से पुलिस ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले में थाना रतनगढ़ के गांव हाथीपुरा निवासी तस्कर श्रवण धाकड़ पुत्र मोहनलाल (22) एवं विनोद धाकड़ पुत्र जमुनालाल (21) को गिरफ्तार किया है। 175 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा पूरा भरा हुआ था तथा प्रत्येक कट्टे का वजन 20 किलो 100 ग्राम था। बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन एवं सीओ हेमंत कुमार के सुपरविजन लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार रात थाना अधिकारी डाबी महेश कुमार मय टीम द्वारा पटपडिया रोड पर नाकाबंदी में एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाया तो पिकअप चालक गाड़ी भगाने लगा।
थानाधिकारी महेश कुमार एवं टीम ने पिकअप का पीछा किया तो पिकअप चालक बंद पडे पुराने गैस गोदाम में गाड़ी को ले गया। जहां पिकअप से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। जिनमें से श्रवण एवं विनोद को टीम ने पकड़ लिया, एक आरोपी भाग गया। गैस गोदाम की चारदीवारी में बने एक गोदाम में एक ट्रक खड़ा था। पुलिस टीम को देख वहां खड़े दो व्यक्ति गोदाम की दीवार फांद कर खेतों में भाग गए। अंधेरे के कारण काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले। एसपी यादव ने बताया कि पिकअप की तलाशी में 63 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 27 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा और 70 कट्टो में अजवाइन का भूसा भरा हुआ मिला। गोदाम को चेक किया तो वहां 85 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा मिला। इस प्रकार कुल 175 कट्टो में मिला डोडा चूरा पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। जिनमें प्रत्येक कट्टे में 20 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा भरा हुआ था। गिरफ्तार किए गए एमपी के दोनों तस्कर डोडा चूरा की तस्करी कर डिलीवरी करने आए थे। उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस पूरी कार्रवाई में थाना डाबी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही। जिसके लिए एसपी जय यादव द्वारा 1100 रुपए मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY