नई दिल्ली। भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सचिव राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई ने उन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए दबाव बनाया। राजेन्द्र कुमार ने सीबीआई की चार्जशीट के बाद सरकारी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अनुमति मांगी है। उधर, सीबीआई ने राजेन्द्र कुमार के आरोपों का खंडन किया है। राजेन्द्र कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बताया है कि वे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। जांच प्रणाली, प्रोसेस, प्रोटोकॉल, पारदर्शिता, शिष्टता के मामले में उन्होंने कभी भी इस तरह से उपेक्षा का सामना नहीं किया और ऐसा उन्होंने पहली बार अपने मामले में महसूस किया। भ्रष्टाचार मामले की जांच एजेंसी पर आरोप लगाया कि मुझे बार-बार कहा गया कि अगर मैं सीएम अरविंद केजरीवाल को इसमें फं साता हूं तो मुझे छोड़ दिया जाएगा। इस वजह से ही जांच एजेंसी इतनी तह तक गई है और मुझे झूंठा फंसाया है। मुझे और सीएम को फंसाने के लिए कई लोगों की पिटाई भी की। गौरतलब है कि ठेकों में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज कर राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। उधर, इस पूरे मामले पर सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आखिर पीएम मोदी हमसे इतने डरे हुए क्यों हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि मेरे ऑफि स पर छापे मारे। मुझे फ ंसाने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाला गया। सत्येंद्र जैन के ऑफि स पर छापा मारा। आखिर आप हमसे इतने डरे हुए क्यों हैं मोदीजी

LEAVE A REPLY