sadak durghatana

नयी दिल्ली : दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आज दिल्ली सरकार की उस योजना को स्वीकार कर लिया है जिसमें सरकार शहर की सड़कों पर होने वाले सड़क हादसों, आग की घटनाओं और तेजाबी हमले के पीड़ितों का निजी अस्पताल में इलाज कराने का खर्च उठाएगी। बैजल ने इसे “सही दिशा में उठाया गए कदम” का नाम दिया।

एक बयान में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था के लिए, “सरकारी संस्थानों को ठोस बनाने की भी जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को पूरी तरह निजी क्षेत्र के हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता।”

LEAVE A REPLY