जयपुर महाखेल 2019 सम्पन्न, तीन चरणों में लोकसभा के 50,000 से अधिक खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।
जयपुर. केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन की पहल व जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक, विधानसभा प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष एव कार्यकर्ताओ के सहयोग से आयोजित ’’जयपुर महाखेल 2019’’ आज मनोहरपुर (शाहपुरा) स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। फाईनल मुकाबलों का रोमांच देखने के लिए आज यहां पर प्रातः से ही युवा,महिला, पुरूष एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन जुटने लगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कर्नल राज्यवर्धन के आगमन पर लोगों में जोश देखते ही बन रहा था, युवाओ के हुजूम ने कर्नल राज्यवर्धन को अपने कंधो पर बैठाकर भारत माता की जय, कर्नल राज्यवर्धन जिन्दाबाद, हमारा सांसद कैसा हो कर्नल राज्यवर्धन जैसा हो जैसे नारे लगाते हुए जोश के साथ मंच तक लेकर पहुंचे। इसके बाद कर्नल राज्यवर्धन ने पुलवामा में
शहीदो ं को 45 किलो की माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने पुलवामा शहीदो को याद करते हुए कहा कि सभी ने देश के लिए अपने प्राणो की आहुती दी है जिससे सभी को याद रखना होगा। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सभी को मिलकर भारत मात की सेवा के लिए खेल के साथ
जंग के मैदान में भी उतरना होगा और देश पर हुए पुलवामा हमले का सभी को मिलकर जवाब देना होगा। खेल हमें एकता की भावना सिखाते है जिससे हम सभी मजबूत होते है।इस प्रतियोगिता को जयपुर ग्रामीण की प्रत्येक ग्राम पचंयत, नगरपालिका एव वार्डों मे आयोजित किया गया उसके बाद विधानसभा एवं लोकसभा सतर पर मुकाबले हुए जिसमें खिर्लािड़यों का जज़्बा काबिले तारीफ था। जयपुर महाखेल 2017 एवं 2018 मे कबड्डी, बाॅलीबाॅल व खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें भी जयपुर ग्रामीण के
युवाओ पुरूष और महिलाओ ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया था। उन्होनं कहा जीवन में पराजय से कभी घबराना नहीं चाहिए और जीवन में कड़ी मेहनत के साथ सफलता की ओर बढ़ते रहना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों से जयपुर ग्रामीण के युवा व युवतियां
देश मे अपना नाम रोशन करने मे अग्रणी रहेगं। उन्होनं कहा कि पिछले पांच वर्षों मे सेना भर्ती का आयोजन करवाया गया जिससे युवा सेना और पुलिस भर्ती मे शामिल हुए। खेलो के लिए 32 खेल मैदानों का निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने सभी कार्यकर्ताओ समाज सेवको और महाखेल 2019 मे उपस्थित जनता एवं मीड़िया को
धन्यवाद दिया

इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजपाल सिंह शेखावत, चैमू विधायक एवं जिलाध्यक्ष जयपुर देहात (दक्षिण) रामलाल शर्मा, आमेर विधायक सतीश पूनियां, पूर्व विधायक डाॅ फूलचन्द भिण्डा, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, भाजपा नेता मुकेश गोयल, महेन्द्र यादव, महेन्द्र पाल मीणा और मेजर गायत्री राठौड़ सहित सभी भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं बड़ी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जयपुर महाखेल 2019 में आज पुरूषो और महिलाओं की 100 मीटर दौड़, महिलाओं की 1500 मीटर दौड़, पुरूषों की 3000 मीटर दौड़ एवं महिला और पुरूषों के लिए रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में बानसूर के बालकृष्ण, महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में आमेर की पूजा सैनी, महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में बानसूर की पूजा डूडी, एवं पुरूषों की 3000 मीटर दौड़ में आमेर के महेन्द्र गुर्जर विजेता रहे। दौड़ में विजेता पुरूषों को मोटर साईकिल व महिलाओं को स्कूटी एवं द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को लेपटाॅप व मोबाईल फोन पुरस्कार में दिए गये। महिलाओं के लिए आयोजित रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में शाहपुरा की टीम को पराजित कर आसलपुर (झोटवाड़ा) की टीम विजेता रही वहीं पुरूषों के रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में भैंसलाना (फुलेरा) की टीम को पराजित कर बानसूर की टीम विजेता रही। विजेता टीमों को चमचमाती ट्राॅफी और प्रत्येक खिलाड़ी को स्मार्ट फोन पुरस्कार स्वरूप दिये गए व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को 20,000 रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये गए। तीन चरणों में चली इस प्रतियोगिता में कुल 50,000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें लगभग 20,000 महिला प्रतिभागी रही।

LEAVE A REPLY