जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने नौ राज्यों में होने वाले राज्यसभा सांसद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज प्रत्याशियों की घोषणा की गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत समिति के सदस्य शामिल हुए।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के अनुसार मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी घोषित किया है। सिंधिया ने आज ही भाजपा की सदस्यता ली है। राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत, असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज व रमीलाबेन, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसबा महाराज, महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भौंसले प्रत्याशी बनाए गए हैं। महाराष्ट्र और असम में एक-एक सीट सहयोगी दल को देने का फैसला किया है। महाराष्ट्र से सहयोगी दल आरपीआई के रामदास अठावले एवं असम से बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी राज्यसभा प्रत्याशी होंगे।

LEAVE A REPLY