acb trap
acb trap

अजमेर. अजमेर एसीबी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बिजयनगर के पार्षद एवं उसके सहयोगी भाई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पार्षद द्वारा ठेकेदार की फॉर्म द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों के करीब 14 लाख 48 हजार रुपए के बिलों को पास करवाने की एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद एसीबी ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

एसीबी द्वारा आरोपी पार्षद व उसके भाई के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। अजमेर एसीबी के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों के करीब 14 लाख 48 हजार के बिलों को पास करवाने की एवज में बिजयनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 6 के पार्षद महेश जैन द्वारा 75 हजार की राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी से मिली शिकायत पर सत्यापन किया गया और टीम ने शुक्रवार को टट्रैप की कार्रवाई करते हुए देवनारायण मंदिर के पास बिजयनगर निवासी, आरोपी पार्षद महेश जैन पुत्र रमेश जैन सहित उसके भाई लोकेश जैन को 30 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY