अजमेर। जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए यहां के जागरुक नागरिकों ने एक अनूठी पहल शुरु की है। जरुरतमंदों को मदद करने और लोगों को इस पहल से जोडऩे के लिए नेकी की दीवार का आयोजन किया है। इसके माध्यम से लोगों से कपड़े, बर्तन, स्कूल बैग, जूते-चप्पल आदि रोजमर्रा के लिए काम आने वाली सामग्री ली जा रही है। यह सामग्री गरीब और जरुरतमंदों में बांटी जा रही है। नेकी के इस नेक कार्य को शुरु किया है अपना अजमेर संस्था के पदाधिकारियों ने। शनिवार से इस नेक कार्य की शुरुआत भी कर दी गई है। सूचना केन्द्र परिसर की दीवार को नेकी की दीवार बनाया है। यहां आलमारी में जरुरतमंदों की सामग्री रखी गई है। शहरवासी अपनी अतिरिक्त सामग्री को यहां जमा करा सकेंगे और जिसे उन वस्तुओं की आवश्यकता होगी वे यहां से ले जा सकेंगे। यह कार्य पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगा। संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पर्यावरण को समर्पित संस्था अपना अजमेर का सामाजिक सरोकार में यह अनुठा प्रयास किया है। प्रत्येक दानदाताओं द्वारा दी जाने वाली वस्तुओं के लिये अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। इनमें गर्म कपड़े, सादे कपड़े, बर्तन,जूते-चप्पल, खिलौने, स्कूल बैग, किताबें, मैगजीन, शॉल, कम्बल एवं दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं रखी गई है। दानदाताओं से खाद्य सामग्री, दवाईयां नहीं रखने की अपील की गई है। नेकी की दीवार के शुभारम्भ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि यह अजमेरवासियों के लिये एक विशेष सोगात है। लोगों के पास ऐसे अनेक वस्तुऐं है जिनका हम उपयोग नहीं कर पा रहे है, लेकिन वे किसी ओर के काम आ सकती है। नेकी की दीवार एक अनुठा प्रयास है।

LEAVE A REPLY