नई दिल्ली। एक ओर भाजपा जहां इन दिनों राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर गहन मंथन में जुटी है। वहीं भाजपा नेता व त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने एक विवादित ट्वीट करते हुए पार्टी की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है। राज्यपाल तथागत राय ने हाल ही दो दिन पूर्व पार्टी पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक डायरी के अंश को ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा कि हिंदू-मुस्लिम समस्या का अंत करने के लिए गृहयुद्ध की बात कही गई थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 10 जनवरी 1946 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लिखा कि हिंदू-मुस्लिम समस्या का बिना अंत गृहयुद्ध के नहीं हो सकता है। बहुत कुछ लिंकन की तरह! हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद वे आलोचनाओं के भंवर में फंस गए। खुद को विवादों का केन्द्र बनते देख उन्होंने एक ओर ट्वीट किया और कहा मेरे ऊपर आरोप मढ़े जा रहे हैं, लोग निशाने पर ले रहे हैं कि मैं गृहयुद्ध को बढ़ावा दे रहा हूं। फिर भी मैं यह साफ कर दूं कि मैंने तो केवल मुखर्जी की डायरी में लिखे शब्दों को ही ट्वीट किया है। मैं किसी चीज की वकालत नहीं कर रहा। 70 साल पूर्व बंटवारे से पहले कही गई बातों का उल्लेख किया है, जो भविष्यवाणी के समान ही थी। इस बात के 7 माह बाद ही यह बात भी सत्य साबित हुई। जब जिन्ना ने खुद गृहयुद्ध छेड़ दिया।

बता दें राज्यपाल तथागत राय इससे पहले भी अनेक बार विवादों की चपेट में आ चुके हैं। ट्विटर पर वे जिस तरह टवीट करते हैं, उसके साथ ही विवादों का बंवडर उठने लगता है। ऐसे में इस बार फिर एक नया ट्वीट करना कहीं पार्टी के लिए मुसीबतों में बढ़ावा न कर दें।

LEAVE A REPLY