Income Tax Department

इलेक्ट्रॉनिक व होटल समूह के कारोबारियों पर सर्च पूरी, बेनामी लेन-देन के दस्तावेज भी मिले।
जयपुर। जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक व होटल समूह के दो कारोबारियों पर आयकर विभाग ने सर्च कार्यवाही पूरी कर ली है। कारोबारियों के यहां साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की अघोषित आय मिलने का दावा किया है। साथ ही बीस किलो सोने के जेवरात, एक करोड़ रुपये की नकदी समेत बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकरकर्मियों को ठिकानों से बड़ी संख्या में डिजिटल दस्तावेज, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क भी मिले हैं। विभाग ने करीब पांच दिन तक दोनों कारोबारियों के जयपुर, हरिद्वार, मुम्बई समेत अन्य शहरों में 51 ठिकानों पर रेड डाली थी। एक कारोबारी के वीटो इलेक्ट्रोनिक्स ब्राण्ड से कारोबार है। होटल व रियल स्टेट का धंधा है। दूसरा कारोबारी मनी लॉन्डिंग से जुड़ा हुआ है।

आयकर टीम को कारोबारियों के घरों में रखी आलमारियों में नकदी व सोने के जेवरात मिले। पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क की जांच में कारोबारियों के होटल और रियल एस्टेट में किए गए निवेश, बेनामी लेन-देन की जानकारी मिली है। साथ ही जमीन खरीद के दस्तावेज भी मिले हैं, जो करोड़ों रुपयों के हैं। कारोबारियों का ब्याज पर पैदा देने का भी काम रहा है। दस्तावेजों की जांच से पता लगता है कि हवाला कारोबारियों से भी इनके तार जुड़े हुए हैं। दस्तावेजों में हवाला कारोबारियों के मोबाइल नम्बर भी मिले हैं। विभाग इन नम्बरों के आधार पर हवाला कारोबारियों और कारोबारियों के संबंधों और लेनदेन का मूल्यांकन कर रही है।

LEAVE A REPLY