pm narendra modi-rahul-gandhi

जयपुर। संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले जबरदस्त बहस चल रही है। शुक्रवार को वोटिंग से पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष के दलों के नेता विचार रख रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोपहर एक बजे के आसपास विचार रखा। राहुल गांधी ने राफेल हवाई डील, रोजगार, नोटबंदी, जीएसटी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से देश के युवा, किसान, व्यापारी, महिलाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

देश को दो करोड़ हर साल रोजगार देने वाले पीएम मोदी सिर्फ एक साल में मात्र चार लाख को रोजगार दे पाए। युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी रोजगार देने के बजाय पकौड़े बेचने की कह रहे हैं। देश में जुमलेबाजों की सरकार है। सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है। पीएम मोदी अपने ही शब्दों की पालना नहीं कर रहे हैं। देशवासी इंतजार कर रहे हैं कि उनके बैंक खातों में पन्द्रह लाख रुपए कब आएंगे। कब युवाओं को रोजगार मिलेंगे। पकौड़े बेचने और दुकानें खोलने से युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें रोजगार देने की बड़ी नीति बनानी होगी। जीएसटी व नोटबंदी से छोटे व्यापारी, दुकानदार, आम लोग, किसान, महिलाएं बर्बाद हो गई। बिना सोचे समझे नोटबंदी करके देश को बर्बादी के कगार पर ला दिया। रोजगार खत्म हो गए।

LEAVE A REPLY