जयपुर। शराब बंदी की मांग को लेकर संघर्षरत जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने शुक्रवार को वित्त भवन स्थित आबकारी कार्यालय में अतिरिक्त कमिश्नर रश्मि गुप्ता के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने जयपुर संभाग स्तर पर आबकारी संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने जयपुर नगर निगम के वार्ड 91 में स्थित शराब की दुकान का स्थानांतरण, मालवीय नगर, वैशाली नगर, मेहंदीपुर बालाजी, अलवर के रैणी तहसील, चूरू के सुजानगढ़, बीकानेर के महादेव वाली, पाली के जवाली सहित अनेक स्थानों पर संचालित अवैध शराब बिक्री और शराब दुकानों के स्थानों के मामले में जारी विरोध पर विस्तार से चर्चा की। इस पर अतिरिक्त कमिश्नर रश्मि गुप्ता ने छाबड़ा की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए समस्याओं के निराकरण की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY