Black law

जयपुर। नगर निगम के हवामहल जोन पश्चिम कार्यालय के बाहर आम जनता से अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। इस वसूली को बंद कराने के लिए दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हवामहल जोन उपायुक्त राधा कृष्ण मीणा को ज्ञापन सौंपा है। दीनदयाल वाहिनी के किशनपोल विधानसभा अध्यक्ष मनोज गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोन उपायुक्त राधा कृष्ण मीणा को ज्ञापन देकर बताया कि जोन कार्यालय के बाहर पार्किंग ठेकेदार उनसे अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूलता है।

वाहिनी ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों में यह अवैध वसूली बंद नहीं गई तो कार्यकर्ता जनता को साथ लेकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम मंत्री, विष्णु जायसवाल, शक्ति वाहिनी जयपुर शहर अध्यक्ष वर्तिका सैन, शहर उपाध्यक्ष घनश्याम गहलोत, शहर मंत्री नंद किशोर यादव, वार्ड 77 अध्य्क्ष मगन सिंह, वार्ड 78 अध्यक्ष संदीप चौधरी, सुमन शर्मा, रवि सोनी, शशि साबू, मनीष दुसाद उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY