Political etiquette

लखनऊ.गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर आज हो रहे उपचुनाव के बीच गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपनी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत के दावे किये। सुबह नौ बजे तक गोरखपुर में करीब सात जबकि फूलपुर में करीब पांच प्रतिशत मदतान होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक प्राथमिक स्कूल पर मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपने उम्मीदवार की जीत की बात कही। उन्होंने कहा, ‘जनता का अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है, जनता भी इस बात को जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास और सुशासन का जो मंत्र दिया है उसी में उसका कल्याण निहित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सपा बसपा की नकारात्मक राजनीति है, सौदेबाजी की राजनीति है, अवसर वादी राजनीति है।’’ प्रदेश इसके दुष्परिणामों को भुगत चुका है और आने वाले समय में इस प्रकार की कोई स्थिति पैदा न हो इसके लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से उबर कर विकास और प्रशासन पर ही ध्यान देना चाहिये। उनसे जब पूछा गया कि सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और अगर यह दोनों पार्टियां 2019 का चुनाव भी साथ मिलकर लड़ें तो? योगी ने कहा, ‘कोई असर नहीं पड़ेगा, मैं तो चाहता था कि यह उप चुनाव सपा बसपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेते तो और अच्छा परिणाम आता।’’

LEAVE A REPLY