dharam sabha, Uddhav Thackeray, cm Yogi, Ram temple
dharam sabha, Uddhav Thackeray, cm Yogi, Ram temple

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में आयोजित धर्मसभा में देशभर के साधु-संत और लाखों राम भक्त आए। भक्तों ने राम मंदिर निर्माण के नारे लगाए तो संतों ने भी मंच से राम मंदिर के लिए संसद में विधेयक लाने की बात कही। उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या में जमकर गरजे। वे सुबह राम जन्मभूमि जाकर भगवान रामलला के दर्शन किए। फिर मीडिया से कहा कि यहां मैं भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए आया हूं।

सरकार बने या न बने, लेकिन अब जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि चुनावों में तो सभी को भगवान राम याद आने लगते हैं, लेकिन जीतने के बाद सभी आराम करने लगते हैं। केन्द्र सरकार के पास कानून की ताकत है। वे संसद में अध्यादेश लाकर क्यों राम मंदिर निर्माण की पहल नहीं कर रही है। ठाकरे ने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो भाजपा सरकार भी नहीं बनेगी। भाजपा को हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सरकार क्यों मंदिर नहीं बनवा रही है।

ठाकरे ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर था, है और आगे भी रहेगा। लेकिन देशवासियों को यह मंदिर दिख नहीं रहा है। आज जब रामलला के दर्शन करने गया तो मुझे काफी दुख हुआ। ऐसा महसूस हुआ कि मैं मंदिर नहीं किसी जेल में आ गया। ठाकरे ने कहा कि हम राम मंदिर चाहते हैं, चाहे सरकार बने या ना बने। हमारा कोई छिपा हुआ एजेण्डा नहीं है। गौरतलब है कि विहिप की धर्मसभा में देशभर से हजारों शिवसेना के कार्यकर्ता भी आए हैं।

LEAVE A REPLY