Hand touching a broken heart on a rainy window

दिल्ली। एक विदेशी युवती भारतीय युवक को दिल दे बैठी। वह उससे शादी करना चाहती है और इसके लिए इंडिया भी आ गई, लेकिन उसकी शादी नहीं हो रही है। शादी के लिए प्रेमी युगल एक महीने से भटक रहे हैं। एक से दूसरे अफसर और विभागों के चककर लगा रहे हैं, लेकिन न तो शादी हो पा रही है और ना ही शासन सहयोग कर रहा है।

अब मजबूर होकर विदेशी युवती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। ट्वीटर पर एक ट्वीट करके शादी की गुहार लगाई है। इसके बाद से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। विदेशी युवती यूक्रेन की बेरोनिका है,जो यूपी के बागपत के युवक अक्षत की प्रेमी है। अक्षत रशिया में रुसी भाषा सीखने गया था, जहां दोनों में प्रेम हो गया। पढ़ाई पूरी होने के बाद अक्षत वापस इंडिया आ गया तो प्रेमिका भी भारत में आकर शादी करने आ गई।

वे हिन्दुस्तानी रिवाज से शादी करना चाहते हैं। बागपत में शादी करने के लिए बागपत डीएम कार्यालय में अर्जी लगाई, लेकिन अफसर व कर्मचारी शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इस वजह से वे दोनों तो परेशान है, साथ ही वेरोनिका का वीजा भी खत्म होने वाला है। न डीएम ना ही दूसरे अफसर सुनवाई कर रहे है। प्रेमी युगल ने हार कर सुषमा स्वराज, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां गुहार लगाई है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है।

LEAVE A REPLY