जयपुर। राजस्थान के जयपुर समेत कई हिस्सों में बुधवार सुबह तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगह पर पेड़ उखड़ गए। छतों पर लगे टीन-टप्पर उड़ गए। जयपुर शहर तो तेज बारिश से तरबरत रहा, वहां बगरु, चाकसू, बस्सी समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई। मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम विभाग के मुताबिक करीब अस्सी किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली, जिससे दुपहिया, चौपहिया वाहन के पहिये भी थम गए। यहीं नहीं तेज अंधड़, हवाओं व बारिश के चलते भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर को बस्सी के मानगढ़ खोखावााल में इमरजैंसी लेडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हो गए। पुलिस व मेडिकल टीम भी पहुंच गई। बाद में मौसम सामान्य होने पर हेलिकॉप्टर वापस उड़ान भर सका। जयपुर एयरपोर्ट से यह हेलिकॉप्टर दिल्ली जाने के लिए उड़ा था, लेकिन मौसम खराब होने और तेज बारिश से बस्सी के एक गांव में अचानक हेलिकॉप्टर को उतारना पड़ा। तेज मौसम व अंधड़ के कारण चाकसू में भी एक निजी हेलिकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। वहां भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

LEAVE A REPLY