जयपुर। वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका श्रुति साडोलीकर ने आज जयपुर में ‘‘म्युजिक इन द पार्क‘ श्रंखला के तहत सेन्ट्रल पार्क में अपने गायन की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सरकार का पर्यटन विभाग जयपुर विकास प्राधिकरण और स्पिक मैके की संयुक्त सहभागिता में आयोजित कर रहा है। यह संगीत भरे आयोजन के पीछे पर्यटन विभाग का मकसद राजस्थान को पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थान के रूप में स्थापित करना है।

सैंट्रल पार्क के प्राकृतिक परिवेश में श्रुति ने अपना कार्यक्रम राग पूरिया में बंन्दिश ‘कैसेे मिलुं पिया संग, म¨हे आवत लाज‘ से किया। इस मौके पर उन्होंने जयपुर घराना शैली की कई दुर्लभ रचनाएं सुर्नाइं। उनके गायन में तानों की तैयारी के साथ मींड का काम सुनने वालों को अलग अनुभूति करवा रहा था। एक सुर से दूसरे सुर तक पहुंच कर उसका राग के अन्य स्वरों के साथ मिश्रण करने का उनका अंदाज लोगों को अपने मोहपाश में बांध रहा था। उनके साथ तबले पर पं. विनोद लेले और हारमोनियम पर अनंत जोशी ने संगत की। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम सेन्ट्रल पार्क मंे सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क था।

LEAVE A REPLY