जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रदूषण नियंत्रम मण्डल की ऑडिट रिपोर्ट कई सालों से विधानसभा में पेश नहीं करने को लेकर विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह नाराज हो गए। सि पर उन्होंने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए वनमंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को ना केवल फटकार लगाई, बल्कि चौबीस घंटे में मामले में स्पष्टीकरण भी देने को कहा है। नियमानुसार हर साल हर विभाग को ऑडिट रिपोर्ट पेश करना जरुरी है। राजस्थान प्रदूषण मण्डल गत डेढ़ दशक से ऑडिट रिपोर्ट ही पेश नहीं कर रहा था और ना ही विभाग अपना प्रगति प्रतिवेदन दे रहा है। दो दिन पहले उपाध्यक्ष ने प्रगति प्रतिवेदन पेश करने को कहा था। दो दिन बाद प्रतिवेदन नहीं आया तो उपाध्यक्ष ने गजेंद्र सिंह से ऑडिट रिपोर्ट और वार्षिक प्रतिवेदन को लेकर 24 घंटे मेें स्पष्टीकरण देने के निर्देश दे डाले। उपाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा को विभागों से सूचना लेने का अधिकार संविधान से मिला हुआ है। 16 साल से ऑडिट रिपोर्ट नहीं आ रही है, जो गंभीर वित्तीय अनियमितता है। उपाध्यक्ष के तीखे तेवर देख वन मंत्री ने माफ ी मांगते हुए मामले की जांच कराने का वादा किया, साथ ही प्रगति प्रतिवेदन चौबीस घंटे में सदन में रखने का आश्वासन दिया।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY