जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव को आखिरकार अब डीप फ्रीज में रखवा ही दिया गया। हालांकि उसके अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन की आनंदपाल के परिजनों व समाज के साथ हुई बातचीत सार्थक नतीजे तक नहीं पहुंची।

फिर भी मानवता के नाते आनंदपाल के शव को डीप फ्रीज में रखवाने की मांग पर प्रशासन को झुकना ही पड़ा। बिना डीप फ्रीज के शव खराब होने लगा था। आनंदपाल के शव को डीप फ्रीज में रखने के लिए आनंदपाल के वकील एपी सिंह डीप फ्रीज लेकर पहुंचे। जिससे पुलिस ने जब्त कर लिया था। वहीं प्रशासन गांव में डीप फ्रीज लाने पर रोक ही लगा रखी थी। इधर आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार अगले दो दिनों तक होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

प्रशासन के साथ हुई बातचीत के दौरान मौजूद प्रतिनिधि ने बताया कि अंतिम संस्कार को लेकर आनंदपाल के परिजनों व समाज की मांगों पर सहमति नहीं मिल पाने के कारण अड़चनें सामने आई। वहीं आनंदपाल की बड़ी बेटी चरणजीत चीनू अभी दुबई ही है। ऐसे में उसको आने में समय लगेगा। साथ ही मंजीत सिंह की अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई। जिस पर फैसला बुधवार को आना है। ऐसे में अभी आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार अगले दो दिन तक होना संभव नजर नहीं आ रहा है। इधर राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल से जुड़े सदस्य गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने बताया कि आनंदपाल के परिजन बेटी चीनू व भाई मनजीत सिंह को सांवराद लाने तथा अन्य मांगों पर अड़े हैं। इस मामले में अब आईजी अजमेर, नागौर एसपी व कलेक्टर से बात की जाएगी।

LEAVE A REPLY