bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

जयपुर। 24 जून को आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर जयपुर शहर के विद्याधर नगर स्थित पूवज़् उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्री राजपूत करणी सेना की ओर से विरोध प्रदशज़्न रखा गया। इस एनकाउंटर को एक फजीज़् एनकाउंटर बताते हुए बड़ी संख्या में समाज के लोग विरोध प्रदशज़्न में शामिल हुए।

इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश की भाजपा सरकार व सीएम वसुंधरा राजे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लोगों को बदनाम किया जा रहा है। एक गांव के चारों और खाई खोद दी गई। जब मां, बहन और बेटी जाती है तो पुलिस उनसे बदतमीजी करने पर उतर जाती है। उन्होंने कहा कि सीएम साहब घमंड मत करो घमंड तो रावण का भी चूर हुआ। इसी राजस्थान की धरती पर मैं आपको जमीन सुंघते हुए दिखा दूंगा। इस प्रकरण में सीबीआई जांच तो आपको करवानी ही होगी। सीबीआई जांच नहीं हुई तो राजस्थान की सरकार से जनता का विश्वास उठा जाएगा।

प्रताप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई राजपूत की लड़ाई नहीं है। आम अवाम और हिंदुस्तान के कानून की लड़ाई है। यह लड़ाई एक मां की है। जो अपने बेटे के लिए न्याय मांग रही है, यह हर उस बहन की लड़ाई है जो अपने भाई का अधिकार मांग रही है। यह बेटी की लड़ाई है, जो बाप के जाने के बाद खून के आंसू रोकर कह रही है हमारे परिवार को तंग और बदनाम करना बंद करना बंद करो। इस मौके पर श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मामडोली, बुनकर संघ के पूवज़् चेयरमैन राधेश्याम तंवर सहित 5 अन्य आमरण अनशन पर बैठे।

LEAVE A REPLY