नई दिल्ली। अपनी चार दिवसीय यात्रा पर पहली बार भारत पर आए आस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। टर्नबुल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के असाधारण रास्ते पर जा रहा है। भारत ने जो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है वे पूरे विश्व जगत के लिए प्रेरणादायी है। यही वजह है कि हम भी भारत के बेदह करीब आकर साथ काम करने का प्रयास करेंगे। हम इतिहास और मूल्यों के द्वारा एक दूसरे के साथ बेहद करीबी से जुड़े हैं। आज आस्टे्रलिया में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 5 लाख है। हमारे रिश्ते और मजबूत हो, इसके लिए दोनों मिलकर काम करेंगे। इससे पूर्व आस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल अपने भारत दौरे के तहत नई दिल्ली पहुंचें। जहां उनका राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की। टर्नबुल इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी के साथ बायो फ्यूल, क्लीन कोल, सुरक्षा, पर्यावरण, खेल, विज्ञान, तकनीक और स्वास्थ्य सहित अनेक मुद्दों से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। पीएम मोदी से टर्नबुल इससे पहले भी जी 20 सम्मेलन में मिल चुके हैं। जबकि होंगझु में भी दोनों के बीच मुलाकात हुई। अपनी यात्रा के तहत टर्नबुल मुम्बई भी जाएंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY