– राजस्थान प्रदेश की स्थापना दिवस के अन्तर्गत 28 से 30 मार्च तक विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का आयोजन

जयपुर। वार्षिक ‘राजस्थान फेस्टिवल‘ का भव्य उद्घाटन बुधवार को जेडीए पोलो ग्राउण्ड पर राजस्थान फेस्टिवल की मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल, कल्याण सिंह होंगे, इससमारोह की अध्यक्षता,पर्यटन राज्य मंत्री, कृष्णेन्द्र कौर (दीपा)करेंगी। राजस्थान फेस्टिवलकी मशालप्रदेश के संभागीय मुख्यालयों से ‘राजस्थान फेस्टिवल मैराथन‘ के धावकों द्वारा प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों से लाई जा रही मशालों से प्रज्ज्वलित की जाएगी।

प्रदेश के खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर समारोह के विशेष अतिथि होंगे। राजस्थान फेस्टिवल मैराथन में भाग ले रहे एथलीट्स अपनी दौड़ अमर जवान ज्योति से शुरू करेंगे, यह दौड अम्बेडकर सर्किल होते हुए जेडीए पोलो ग्राउण्ड पहुंचेगी जहां पर माननीय राज्यपाल कल्याण सिंह विशाल मशाल को प्रज्ज्वलित कर इस तीन दिवसीय आयोजन की अधिकारिक घोषणा करेंगे। मशाल प्रज्ज्वलन के ठीक बाद पुष्कर से आए नत्थू लाल और उनके साथियों द्वारा नकाड़ा वादनप्रस्तुत किया जाएगा।

-आम जनता के लिए होगा शाही कार्यक्रम
कुल 73 मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान बैण्ड वादन, डाॅग शो और हाॅस शो का प्रदर्शन राजस्थान पुलिस द्वारा टैटू शो के अंतर्गत किया जाएगा। सीम सुरक्षा दल की महिला कमाण्डो बाइकर्स (‘सीमा भवानी‘) इस आयोजन के दौरान मोटर साइकिलों पर रोमांचक एवं साहसिक करतबों का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन को देखने आने वाले आगन्तुकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग एवं राजस्थान पुलिस ने विशेष इन्ताजम किए हैं। अनेक संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेडीए पोलो ग्राउण्ड के सामने एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउण्ड पर की गई है।

राजस्थान महोत्सव को मनाने के लिए कला एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की रोमांचक लाइन-अप
इसी दिन संस्कृति एवं पर्यटन पर अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल आॅफ शाॅर्ट फिल्म्स का उद्घाटन समारोह का उद्घाटन नारायणसिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार पर सुबह 10 बजे सिने तारिका भाग्यश्री करेंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन डाॅ. सुबोध अग्रवाल करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में फिल्म एवं रंगमंचीय कलाकार भी शामिल होंगे।
इसी प्रकार 29 मार्च को शाम को 7 बजे से अल्बर्ट हाॅल पर बाॅलीवुड के गायक शंकर-एहसासन-लाॅय का मेगा-कन्सर्ट भी होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे होंगी और उनके साथ पर्यटन राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) भी इस आयोजन में शामिल रहेंगी। जेडीए पोलो ग्राउण्ड पर शाम 5.30 बजे हेलिकाॅप्टर और पैरा मोटर फ्लाई पास्ट होगा तथा 61वीं कवेलरी हाॅर्स शो का प्रदर्शन करेगी जिसमें ट्रिक राइडिंग स्किल, मलखम प्रदर्शन, विशेष दल द्वारा बंधक बचाव कार्य प्रदर्शित किये जाएगा, टोरनेडो प्रदर्शन एवं एनसीसी केडेट्स द्वारा प्रेरक गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। संभागीय झांकियां राजस्थान के सात जिला मुख्यालयों अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर का प्रदर्शन भी जनपथ (यूथ हाॅस्टल के समीप) किया जाएगा इसके साथ ही संभागों से प्रतिनिधित्व करने वाले लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसी दिन खेल विभाग द्वारा अल्बर्ट हाॅल से जवाहर सर्किल तक होने वाली साइकिल मैराथन सुबह 6.30 बजे से आयोजित की जाएगी।राजस्थान फेस्टिवल के दौरान 29 व 30 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आइनाॅक्स, क्रिस्टल पाम, सहकार मार्ग पर बाल फिल्मोत्सव होगा जिसमें 29 मार्च को भागो भूत, छू लेंगे आकाश, गिली-गिली अट्ठा तथा काला पर्वत फिल्में प्रदर्शित होंगी इसी प्रकार 30 मार्च को नील पर्वत के पार, पिन्टी का साबन, सुरभि और करामाती कोट बाल फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों में बच्चों के लिए मल्टीप्लेक्स में निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

इन सभी तीन दिनों तक भजन, आरती, कव्वालियां और गुरबानी शहर के विभिन्न मंदिरों, दरगाहों और गुरूद्वारों मंे होगी। इनका आयोजन संस्कृत अकादमी और टैम्पल ट्रस्ट की सहभागिता में किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY