गुवाहटी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए चीन सरकार ने एक बच्चा नीति लागू कर रखी है। इसे ना मनाने वालों पर कई तरह की पाबंदी लगा रखी है। जनसंख्या पर काबू करने के लिए अब भारत का एक राज्य भी चीन की राह पर निकल पड़ा है। असम देश का पहला राज्य होने जा रहा है, जिसने जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए कई कड़े प्रावधान लागू करने जा रहा है। इसमें महत्वपूर्ण प्रावधान यह है कि दो से अधिक बच्चे वाले माता-पिता को सरकारी नौकरी नहीं मिलेंगी। वहीं दूसरी सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। वहीं दो बच्चों का नियम मनाने वाले माता-पिता को सरकार कई तरह की सहूलियतें भी देंगी। जनसंख्या नीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सुझाव दिया है कि दो से अधिक बच्चों वाले माता-पिता को सरकारी नौकरी नहीं देने का नियम बनाया जाएगा। इस आदेश को पूरे सेवाकाल तक माना जाएगा।

LEAVE A REPLY