Government hospital
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में सरकारी राजकीय अस्पताल में एक प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। मंगलवार सुबह हुई इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों व चिकित्सीय स्टाफ की लापरवाही से महिला व नवजात की हालत बिगड़ी और वे मर गए। परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया और हाथापाई की नौबत आई। गीता को प्रसव पीडा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। दो-तीन दिन से राजकीय जनाना अस्पताल सीकर में एडमिट थी। सोमवार रात को प्रसव पीडा होने पर चिकित्सकों ने आॅपरेशन किया। इस दौरान हालत बिगड़ने पर प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। परिजनों का आरोप लगा है कि कहने पर भी चिकित्सकों ने उसे नहीं संभाला, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी। परिजनों ने इस मामले में दोषी चिकित्सकों व स्टाफ के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है।
-बाडमेर में दो बच्चों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर में भी दो बच्चों की मौत सामने आई है। बताया जाता है कि बच्चों ने देशी तरीके से बनाया गया ज्यूस पीया था। उसके बाद से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने पर अस्पताल भर्ती कराया, जहां आज उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ज्यूस के सैंपल उठाए हैं।

LEAVE A REPLY