Social-security

जयपुर : राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने आज कहा कि राज्य में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का 99 प्रतिशत लाभार्थियों को फायदा मिल रहा है। चतुर्वेदी ने विभाग की चार वर्षो की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे और आज 99 प्रतिशत वास्तविक लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिये बजट में उचित प्रावधान किये थे। सरकार 51 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दे रही है। पेंशन सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 8.80 लाख विधवाओं और 4.20 लाख विशेष योग्य जनों को पेंशन मिल रही है। चतुर्वेदी ने बताया कि लाभार्थियों की पेंशन समय पर बैंक खाते में जमा करा दी जाती है। इससे पूर्व लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान मनीआर्डर के जरिये किया जाता था। सरकार ने डाक विभाग को मनीआर्डर के जरिये लाभार्थियों को भेजी जाने वाली पेंशन के कमीशन के रूप में भुगतान किये जाने वाले 125 करोड़ रुपये की बचत की है।

LEAVE A REPLY