Baba Saheb Ambedkar, Dr. Arun Chaturvedi
Baba Saheb Ambedkar, Dr. Arun Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि आज सारा देश भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती गर्व से मना रहा है। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को राष्ट्र पुरूष बताते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जन्म लेने के बावजूद सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और भारत को मजबूत बनाने का संदेश दिया। बाबा अम्बेडकर ने चाहे वह महिला का सामाजिक दर्जा उठाने की बात हो, काम के घण्टे बारह से घटाकर आठ करने की पहल हो अथवा भारतीय रिजर्व बैंक की परिकल्पना और बिजली वितरण के लिए ग्रिड पद्धति अपनाने का सुझाव हो, अम्बेडकर ने राष्ट्र निर्माण के हर पहलू पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने उनके जन्म स्थान, अध्ययन स्थल, दीक्षा भूमि, महापरिनिर्वाण स्थल एवं चैत्य भूमि को ‘‘पंचतीर्थ’’ के रूप में विकसित करने का काम हाथ में लिया है। काँग्रेस पर निशाना साधते हुए डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि काँग्रेस ने कभी भी डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को उचित सम्मान दिलाने की कोशिश नहीं की। संविधान सभा में काँग्रेस ने बाबा साहेब का ना तो मनोनयन किया और ना ही उनको पार्टी की तरफ से चुनावी टिकट दिया गया। काँग्रेस पार्टी आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है और सामाजिक समरसता को खत्म करने का काम कर रही है।

काँग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट को नेहरू परिवार के अलावा किसी भी महापुरूष की जयंती को हर्षोल्लास से मनाना अच्छा नहीं लगता है। जबकि भारतीय जनता पार्टी धरोहर प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न समाजों, विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कई महापुरूष, संत, महात्माओं के स्थलों को पैनोरमा के रूप में विकसित कर रही है, जिन्होंने समाज को एक दिशा प्रदान की। तथा उन सभी को सम्मान मिलें इसलिए पुनः स्थापित कर स्मारकों के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कार्य भाजपा सरकार में ही प्रारम्भ हुआ, काँग्रेस ने इन स्मारकों की तरफ देखा तक नहीं।

डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा निम्न घोषणा की गई है, जिनमें बी.आर. अम्बेडकर फाउंडेशन मूंडला में बालक व बालिका छात्रावास का शिलान्यास, बी.आर. फाउंडेशन, मूंडला में डिजिटल लाइब्रेरी और अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण, अम्बेडकर सामाजिक सेवा, अम्बेडकर महिला कल्याण, अम्बेडकर न्याय सहित 8 लोगों को अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार वितरित, 191 निकायों में अम्बेडकर भवनों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास, वृद्धावस्था से विधवा पेंशन में, रूपान्तरित 2 महिलाओं को पीपीओ प्रमाण पत्र और 11 लोगों को ऋण माफी पत्र वितरित किए गये। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पहली बार 21136 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की है। डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने ‘‘वैशाखी’’ के पावन पर पर्व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

LEAVE A REPLY