Pilot Sahib, your government has left it, we are giving pension today to the people who are leaving them: Chaturvedi

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे समाप्त हो गये हैं। इसलिए उनके नेता झूठ बोलकर भाग जाने की नीति पर काम कर रहे है।
डाॅ. चतुर्वेदी ने पवन खेड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 55 वर्ष के शासनकाल में किसानों को 55 पैसे का भी लाभ नहीं पहुँचाया। जबकि भाजपा सरकार ने किसानों के 50 हजार रूपये तक के ऋण माफ किये। भाजपा सरकार ने किसानों को बिजली में भी राहत दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में भाजपा सरकार ने किसानों को 50 प्रतिशत खराबे के बजाय केवल 33 प्रतिशत खराबे पर भी डेढ़ गुने से ढ़ाई गुना तक का मुआवजा दिया।

डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि 13वें विŸा आयोग में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को केवल 83,426 करोड़ रूपए दिये थे। जबकि भाजपा सरकार ने 2015-2020 के लिए प्रदेश को 2,18,145 करोड़ रूपए दिये है। ग्राण्ट इन टेग के मद में कांग्रेस ने प्रदेश को 13,108 करोड़ रूपए दिये, जबकि भाजपा सरकार 22,717 करोड़ रूपए दिये। आपदा राहत के लिए कांग्रेस ने प्रदेश को 2,479 करोड़ रूपए दिये थे, जबकि भाजपा सरकार ने प्रदेश को 4,570 करोड़ रूपए दिये है।

आनन्द शर्मा के बयान का जवाब देते हुए डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा 5 राज्यों से 21 राज्यों में पहुँच गई। जबकि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस 27 राज्यों से 4 राज्यों पर सिमट गई। इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गाँधी कांग्रेस पर बोझ बने हुए है। अजय माकन के बयान पर पलटवार करते हुए डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि देश के लोकतंत्र में केवल कांग्रेस पार्टी के नेता ही यह कहते हैं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान उनका व्यक्तिगत बयान है। कांग्रेस पार्टी जातिवाद, तुष्टिकरण एवं सम्प्रदाय की राजनीति करती है। डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अलवर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY