Jawahar Navodaya Vidyalaya, deposited, Chief Minister Fund

jaipur. कोरोना वायरस महामारी ( COVID-19) के विरुद्ध राज्य सरकार के अभियान में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों के जिला स्तरीय संगठन जवाहर नवोदय विधालय पावटा जयपुर एलुमनी एसोसिएशन के द्वारा अपने सदस्य पूर्व छात्रों से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु चार लाख छप्पन हजार रुपये की सहायता राशि एकत्रित की गई है।

एसोसिएशन के प्रवक्ता भरत सिंह राजावत ने बताया, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड के नेतृत्व में प्रतिनिधीमंडल ने इस 4,30000/- चार लाख तीस हजार राशि का डी.डी आज जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को भेंट किया।* प्रतिनिधि मंडल में *सचिव डॉ धर्मवीर यादव, भरत सिंह राजावत, नरेश भारद्वाज, सुनिता चौधरी शामिल रहे*
इस से पहले भी राज्य स्तरीय संघटन *नवोदय ऊर्जा सोसायटी को छब्बीस हजार रुपये का सहयोग नवोदय स्थापना दिवस पर किया था। एसोसिएशन के सचिव डॉ धर्मवीर यादव ने बताया, एसोसिएशन के सदस्यों डॉ बी एल शर्मा , बाबुलाल गोनेर, शिवशंकर विजय, राजेश राजोरिया, मनोज जैन, नरेन्द्र जैन, मुकेश आकड, पुनम भाटीया, अमर सिंह, धनुशपाल, वाई पी सिंह, श्यामा शेखावत, डॉ विजय लक्ष्मी नागलिया, अशोक शर्मा, हेमंत जागिड, मुकेश मीणा, शंकर यादव योगेश नागर, अजय यादव, जगदीश चौधरी, बनवारी यादव, बाबुलाल मीणा सभी एलुमानी का सराहनीय सहयोग रहा. एसोसिएशन के एलुमनी द्वारा मास्क, सेनेटाईजर , खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा हैं
राज्य सरकार द्वारा संचालित भोजन वितरण व्यवस्था में एलुमनी स्वयं सेवक के रूप निरंतर सेवा दे रहे हैं

LEAVE A REPLY