Arun Shourie
Arun Shourie

-पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित चाय पर चर्चा में बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण शौरी
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण शौरी ने कहा कि मीडिया को दबाया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र की हत्या के समान है। शौरी रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होनें कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में जिस तरह मीडिया को नजरबन्द करने का पर्यास किया गया और पत्रकारों पर हमलें हुए है। उससे स्पष्ट हो गया है, कि सरकार सच को दबाना चाहती है। उन्होंने अनेक उदारहणों के माध्यम से समझानें का पर्यास किया कि रफाल सौदें में जो घोटाला हुआ है वो आजादी से लेकर अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।

उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार को सिर्फ ढ़ाई लोग मिलकर चला रहे है। उन्होनें पत्रकारों को आहवान किया कि सच के प्रहरी के रूप में समाज में अलख जगाते रहे जिससे सच गांव में बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें। उन्होनें रिर्जव बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन के हाल ही में दिए बयान पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होनें विकास दर में कमी के लिए जीएसटी और नोटबन्दी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होनें पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोषी को कोट करते हुए कहा कि यह सही है कि सच बोलने वाले पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोषी ने कहा कि देष भर में पत्रकारों पर हमले बढ़े है। हालात यह है, कि सच बोलने वाले पत्रकारों को चुन-चुन कर टारगेट किया जा रहा है। उन्होनें पिछलें कुछ समय में देष भर में मारे गए पत्रकारों के नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार के मौन से सिस्टम की मंषा का पता चलता है। उन्होने कहा है, कि पत्रकार सच को सामने लाने के लिए निकला है। ऐसे में सरकार और व्यवस्था उनको डराने की कोषिष ना करें।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोषी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, कानाराम कड़वा एवं वरिष्ठ पत्रकारों नेे अरूण शौरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जयपुर परिसंवाद के संयोजक प्रो. रमेष दाधीच भी मौजूद थे। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. धर्मवीर चन्देल ने किया।

LEAVE A REPLY