जयपुर। श्री अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 29 जून से 7 अगस्‍त तक होगी. श्री अमरनाथ यात्रा 2017 का पंजीकरण कल से शुरू हो रहा है। जम्‍मू एवं कश्‍मीर के राज्‍यपाल की अध्‍यक्षता में अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बैंक के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया का प्रारूप जारी किया है. यात्रा परमिट के लिए पंजीकरण और उसे जारी करना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। यात्रियों का पंजीकरण 1 मार्च, 2017 से सभी बैंकों द्वारा किया जाएगा। एक यात्रा परमिट केवल एक यात्री के पंजीकरण के लिए मान्‍य होगा। प्रत्‍येक पंजीकरण शाखा को प्रतिदिन ध् प्रतिमार्ग कोटा आवंटित किया गया है, जिसके तहत यात्रियों का पंजीकरण होगा। पंजीकरण शाखाओं को यह सुनिश्‍चित करना होगा कि उपरोक्‍त कोटे से अधिक यात्रियों का पंजीकरण न किया जाए। 13 वर्ष से कम या 75 वर्ष से अधिक आयु वालों तथा 6 सप्‍ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं का यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं किया जाएगा। सभी यात्रियों को आवेदन फॉर्म और अनिवार्य स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाण पत्र सीएचसी यात्रा परमिट प्राप्‍त करने के लिए देना होगा। आवेदन फॉर्म और अनिवार्य स्‍वास्‍थ्‍य प्रमाण पत्र का प्रारूप, प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत चिकित्‍सकोंध्चिकित्‍सा संस्‍थानों की सूची, श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। आवेदन फॉर्म और सीएचसी पंजीकरण शाखा से यात्रियों को निशुल्‍क उपलब्‍ध होंगे।

LEAVE A REPLY