जयपुर। आरएएस प्री परीक्षा-2०13 के पेपर लीक के मामले में एसओजी ने 14 आरोपियों के खिलाफ मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जयपुर मेट्रों अजय गोदारा की अदालत में तितम्बा चालान पेश किया। आरोपियों में आईओसी में नियत्रंक अधिकारी अशोक कुमार मीना, तारानगर-चूरु में जेईएन अभीजीत कुमार मीना, एनटीपीसी, अन्ता-बांरा में इंजीनियर निर्भय सिंह मीना, शिक्षिका प्रियंका मीना, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार गुर्जर, करौली का पटवारी कुलदीप, दिल्ली पुलिस में सिपाही राजेश कुमार मीना, छात्रा सुनील बाई मीना, सरोज मीना, मोनिका मीना, महेन्द्र सिंह मीना, वरुण कुमार मीना व निजी व्यवसायी त्रिलोक चंद अग्रवाल एवं ड्राईवर राजू उर्फ राजवीर शर्मा शमिल है। मामले में फरार आरोपी लवलेश सिंह उर्फ रिंकू एवं अन्य अनुचित लाभार्थी अभ्यथियों के खिलाफ अब भी विचाराधीन रखी है। सोमवार को पेश चालान में उपरोक्त आरोपियों में से 6 को एसओजी ने गिरफ्तार किया एवं 8 आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। इससे पूर्व एसओजी इसी मामले में 8 आरोपियों अमृत लाल मीणा, हसंराज मीणा, संजीव कुमार मीणा, आर के सिंह, महावीरसिंह राजपुरोहित, सुनील कुमार, बाबूराम और दिलीप पांडे को गिरफतार कर अदालत में चालान पेश किया था। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एसीएमएम-15 कोर्ट में ट्रायल चल रही है। एपीपी राजपाल सिंह ने बताया कि आरएएस भर्ती-2०13 की प्री परीक्षा 26 अक्टूबर, 2०13 को आयोजित हुई। जिसका परिणाम 11 जून, 2०14 को जारी किया गया। परिणाम में एक परिवार, जाति और क्षेत्र विशेष के लोगों के उच्च क्रम पर आने पर आयोग ने इसकी जानकारी 24 जून, 2०14 को एसओजी को दी। एसओजी में डिप्टी ललित किशोर शर्मा ने जांच कर मुकदमा दर्ज कराया।

LEAVE A REPLY