जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने गुरुवार को जयपुर डेयरी सहित राज्य की अन्य डेयरी विभागों में हो रहे घोटालों की जांच को लेकर लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी को पत्र सौंपा। उन्होंने लोकायुक्त से कहा कि पिछले तीन वर्षों में जयपुर डेयरी सहित अन्य सभी डेयरियों में दूध, घी, छाछ, दही, पनीर सहित सभी डेयरी प्रोडक्टस के खरीद-बेचान सहित सभी तरह के टेण्डरों में भारी घोटाला हुआ है। घोटाले का सीधा असर राज्य की जनता पर पड़ रहा है। दूध, घी, छाछ दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं हंै, जिनकी सभी घरों में जरुरत पड़ती है। भ्रष्टाचार के कारण इन सभी वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ गए हैं। दूध के साथ-साथ अन्य सभी डेयरी प्रोडक्टस महंगे होने से आम आदमी परेशान है। प्रोडक्ट महंगे होने से राजस्थान के डेयरी मंत्री और उनके खास लोगों के द्वारा डेयरी मंत्री के राजनीतिक प्रभाव से गलत ढंग से कराए गए काम तथा राजनीतिक प्रभाव से प्राप्त किए गए टेण्डर हैं। खाचरियावास ने लोकायुक्त से मांग की कि वे वे डेयरी प्रोडक्टस की जांच करने वाली एक स्पेशल टीम बुलाए। जो डेयरी प्रोडक्टस की शुुद्धता की गारन्टी जनता को दे सके। खाचरियावास ने आरोप लगाया कि डेयरी मंत्री सहित अनेक लोग प्रभाव का इस्तेमाल करके डेयरी विभाग में घोटालों को अंजाम देते हैं, इसलिये लोकायुक्त सचिवालय से जनता से जुड़े हुये इस गंभीर मामले की जांच कराकर डेयरी विभाग में घोटाले के जिम्मेदार मंत्री व अन्य लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY