नसबंदी शिविर में गंभीर लापरवाही बरतने का मामला, लोकायुक्त ने प्रसंज्ञान लेकर धौलपुर सीएमएचओ से मांगा जवाब
जयपुर। धौलपुर के बसेड़ी कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नसबंदी के लिए आयोजित शिविर में गंभीर लापरवाही बरतने के मामले में लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी ने प्रथम दृष्ट्या संबंधित लोकसेवकों की कर्तव्यहीनता और उदासीनता मानकर इसे गंभीरता से लेते हुए मामले में स्वप्रेरणा से संज्ञान लेते हुए धौलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट 29 जनवरी 2०19 तक तलब की है।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में नसबंदी के लिए आई महिलाओं की नसबंदी करके उन्हें सीधे ही जमीन पर बिछे गंदे फर्श ही लिटा दिया गया था। उपरोक्त रजाई और गद्दे भी गंदे व फटे हुए थे, जबकि शिविर में ऑपरेशन एवं व्यवस्था के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्बारा एफआरएचएसआई, दिल्ली की संस्था को प्रति महिला 217० रुपए का भुगतान किया गया था।

LEAVE A REPLY