patavaaree rahamaan

जयपुर। एक भूखण्ड को ही कई लोगों को बेचने तथा फर्जी दस्तावेज बनाने के अपराध में 22 नवम्बर को गिरफ्तार किए गए बिल्डर शंकर खण्डेलवाल की ओर से 3 मुकदमों में पेश की गई जमानत अर्जियों को डीजे जयपुर मेट्रो एस.के. जैन ने अस्वीकार कर खारिज कर दिए।

परिवादी के अधिवक्ता ने बताया कि 11 सौ करोड़ रुपए के सिंडिकेट बैंक घोटाले में भी गिरफ्तार हुए शंकर खण्डेलवाल के खिलाफ 28 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसने वैशाली नगर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 912/2०18 व 914/2०18 एवं अशोक नगर थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 376/2०18 में जमानत मांगी थी। ईडी में दिए बयान में 2०० फर्जी पट्टे बनाना स्वीकार भी किया है।

LEAVE A REPLY