जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से कराने और आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को सांवराद में प्रदेशभर से 2 लाख से अधिक राजपूत समाज के लोग पहुंचें। इस दौरान राजपूत नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया कि आनंदपाल का एनकाउंटर राजनैतिक दबाव में किया गया है।

राजपूत समाज की एकजुटता को देख प्रदेश की भाजपा सरकार भी एकाएक पसोपेश में पड़ गई। यही वजह रही कि सूरज ढलने के साथ ही सरकार के केबिनेट मंत्रियों ने नागौर डीडवाना में वार्ता को लेकर मोर्चा संभाल लिया। साथ ही राजपूत नेताओं को मांगों के संबंध में बातचीत के लिए बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार राजपूत समाज की ओर से महिपाल सिंह मकराना, हड़मान सिंह खांगटा, रणजीत सिंह सोढाला, गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, सार्दुलपुर विधायक मनोज न्यांगली सहित अन्य प्रमुख नेता बातचीत के लिए पहुंचें।

LEAVE A REPLY