जयपुर। एसओजी राजस्थान एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई मोंटी और गट्टू को प्रोडक्शन वारंट पर लेगी। शेखावाटी के व्यापारी कृपाल सिंह से तीस लाख की फिरौती लेने के मामले में एसओजी जेल में बंद दोनों से पूछताछ करेगी। इसलिए उन्हें प्रोडक्शन वांरट पर लेने की कार्रवाई शुरु कर दी है। कृपाल सिंह ने एसओजी में मामला दर्ज करवाया था कि डीडवाना में पेशी के दौरान फरार हुए आनन्दपाल, उसका भाई मोंटी और गट्टू ने उसे एके-47 दिखाकर डराया-धमकाया और फिरौती में पचास लाख रुपए मांगे थे।
उसने घरवालों और परिचितों को कहकर तीस लाख रुपए ही जुटा पाया और यह राशि आनन्दपाल व उनके भाईयों को दी थी। तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर यह फिरौती ली थी। आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद एसओजी आनन्दपाल और उसकी गैंग के खिलाफ दर्ज प्राथमिक की पडताल में लगी है। संगीन मामलों में एसओजी खुद पडताल कर रही है।

LEAVE A REPLY